हाजीपुर, जुलाई 6 -- महनार । संवाद सूत्र मुहर्रम पर महनार नगर एवं प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न अखाड़ों की ओर से ताजिया जुलूस निकाला गया। ताजिया जुलूस में शामिल लोगों ने लाठी, डंडे एवं तलवार सहित विभिन्न परंपरागत हथियारों के साथ विभिन्न प्रकार के खेल दिखाए। इस दौरान पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। महनार नगर क्षेत्र में बच्चा मुहर्रम अखाड़ा खरजम्मा वार्ड 1, इस्लामिया चांद अखाड़ा खरजम्मा वार्ड सनखता 2, 3 एवं 4, शहंशाह अखाड़ा काजीबाग, सिपाही टोला, सदर अखाड़ा बाबू मुहल्ला वार्ड संख्या 10 एवं 18, बच्चा चैंड नयाटोला इस्लामपुर वार्ड संख्या 12 एवं 17, दो महल अखाड़ा प्यासा गली, मदन चौक, अमन इस्लामिया अखाड़ा खरजम्मा वार्ड 1 पश्चिमी ने ताजिया जुलूस निकाला। इसके साथ ही प्रखण्ड के सरमस्तपुर आदि स्थानों में भी ताजिया जुलूस निकाला गया। नगर क्षेत्...