हाजीपुर, नवम्बर 5 -- महनार, संवाद सूत्र। महनार विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी ई. रविन्द्र कुमार सिंह के समर्थन में निकला रोड शो ऐतिहासिक जनसमर्थन में बदल गया। सुबह नौ बजे चांदसयार से शुरू हुआ रोड शो जंदाहा बाजार, गांधी चौक, महिन्द्वारा, सरमस्तपुर पेठिया, अब्दुल्ला चौक, वासुदेवपुर चंदेल, चमरहरा होते हुए महनार बाजार और हसनपुर बॉर्डर तक पहुंचा। पूरे रास्ते में लोगों ने जोरदार स्वागत किया। महिलाएं घरों की छतों से फूल बरसा रही थीं, तो युवा झंडा-बैनर लेकर सड़कों पर नारे लगाते आगे बढ़ रहे थे। पूरा इलाका लालटेन जलाओ, ई. रविन्द्र सिंह को जिताओ, महनार बोले अबकी बार विकास की सरकार और महागठबंधन जिंदाबाद जैसे नारों से गूंज उठा। जनता के जोश के कारण कई स्थानों पर ई. रविन्द्र सिंह को रुककर लोगों का अभिवादन स्वीकार करना प...