हाजीपुर, नवम्बर 22 -- महनार, संवाद सूत्र। शनिवार को महनार प्रखंड कृषि कार्यालय परिसर में रबी मौसम के लिए गेहूं, मटर और मसूर के अनुदानित बीज का वितरण पूरे दिन उत्साहपूर्ण माहौल में चलता रहा। किसानों की सुविधा के लिए की गई व्यवस्थाओं के कारण वितरण तेज,पारदर्शी और बिना किसी परेशानी के संपन्न हुआ। पहले कुछ दिनों में आई किल्लत के बाद विभाग द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई का सकारात्मक असर अब साफ दिख रहा है। पर्याप्त मात्रा में स्टॉक उपलब्ध हो जाने के बाद किसानों को लगातार और समय पर बीज मिल रहा है। इससे रबी फसल की बुवाई में तेजी आई है और किसान संतोष के साथ खेतों की तैयारी में जुट गए हैं। सुबह से ही किसानों की लम्बी कतारें दिखाई दी,लेकिन टोकन सिस्टम की वजह से भीड़ होने के बावजूद पूरा वितरण बेहद व्यवस्थित तरीके से चलता रहा। किसानों ने बताया कि अब उन्...