हाजीपुर, जुलाई 31 -- महनार,संवाद सूत्र। बाबा गणिनाथ सेवाश्रम, पलवैयाधाम में आगामी मेला आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण विशेष बैठक गुरुवार की दोपहर 12 बजे आयोजित की जाएगी। यह बैठक पहले 30 जुलाई को निर्धारित थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई थी। बैठक में बाबा गणिनाथ सेवाश्रम समिति के अध्यक्ष, सचिव एवं सभी सदस्यगण शामिल होंगे। साथ ही प्रशासनिक स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महनार थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कनीय अभियंता भवन निर्माण विभाग, सहायक अभियंता भवन विभाग वैशाली समेत प्रखंड स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस विशेष बैठक में पलवैयाधाम मेला की तैयारी को लेकर सुरक्षा, स्वच्छता, आवागमन, विद्युत, जलापूर्ति और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की जाएगी, ताकि मेला के सफल एवं व्यवस...