हाजीपुर, मई 25 -- महनार। संवाद सूत्र महनार नगर क्षेत्र के स्टेशन रोड में शुक्र पेठिया के निकट वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को पूर्व सांसद डॉ रामकिशोर सिंह उर्फ रामा सिंह, पूर्व विधायक डॉक्टर अच्युतानन्द सिंह, पूर्व विधायक प्रत्याशी इं रविंद्र सिंह, जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह, नगर परिषद महनार के सभापति रमेश कुमार राय, राम नरेश सिंह, ध्रुव सिंह एवं पूर्व मुखिया मुकेश कुमार सिंह आदि ने संबोधित करते हुए प्रतिमा स्थापना की संकल्प को दोहराया। कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है। इस प्रकार के कार्यों को करने से नई पीढ़ी को अपने महापुरुषों के बारे में जानने, समझने का अवसर मिलता है। साथ ही उन्हें इससे प्रेरणा भी मिलती है। कहा कि महाराणा प्रताप भारत के उन वीरों में से थे ...