हाजीपुर, नवम्बर 8 -- जंदाहा । संवाद सूत्र विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के तहत बीते गुरुवार को संपन्न हुए मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर मतदान केंद्र निरीक्षण के क्रम में अर्धसैनिक बल द्वारा भीड़ को तितर-बितर कर भगाने के दौरान अर्धसैनिक बल पर ईंट पत्थर से हमले किए जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में महनार विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी इंजीनियर रविंद्र सिंह सहित आधा दर्जन लोगों को नामजद एवं 20 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। प्राप्त सूत्रों के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि महनार विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 53 एवं 54 उत्क्रमित मध्य विद्यालय भाथ दक्षिणी से करीब 200 मीटर दूरी पर कुछ लोग आपस में चुनावी माहौल को लेकर उलझ रहे थे।...