हाजीपुर, अप्रैल 7 -- महनार। संवाद सूत्र रामनवमी के अवसर पर ढोल, नगारे एवं विभिन्न झांकियों के साथ महनार में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जय श्री राम के गगनभेदी नारे के बीच निकली भव्य शोभायात्रा में सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। रामनवमी के अवसर पर महनार के शुक्र पेठिया से रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा शुक्र पेठिया से प्रारंभ होकर कारगिल चौक, मुरौवतपुर, अंबेदकर चौक, मदन चौक, गंगा रोड, सिनेमा रोड, कांग्रेस मुहल्ला, पटेल चौक होते हुए पुन: मदन चौक से होते हुए शुक्र पेठिया पर आकर समाप्त हो गया। भारी सुरक्षा इंतजामों के बीच निकली शोभायात्रा में अयोध्या में स्थापित श्रीराम लला की बाल स्वरूप प्रतिमा की प्रतिकृति के साथ भगवान राम, बजरंगबली की मूर्ति के साथ भव्य राम दरबार से सजा रथ एवं विभिन्न तरह की झाकियां आकर्षण का केंद्र रही। सा...