हाजीपुर, जून 5 -- महनार। संवाद सूत्र भाजपा के मंडल कार्यकरणी की बैठक महनार नगर के जायसवाल धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक में विशेष रूप से वरिष्ठ नेता जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह, जैविक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक दिलीप कुमार सिंह एवं जिला महामंत्री प्रियरंजन दास उपस्थित रहे। बैठक में बूथ कमिटी गठन की समीक्षा की गई। कहा गया कि जिन बूथों पर अभी तक बूथ कमिटी के गठन नहीं हुआ है, वहां अबिलम्ब बूथ कमिटी गठित कर ली जाए। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को विधान सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने एवं मेरा बूथ सबसे मजबूत इस लक्ष्य को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ना है। नगर अध्यक्ष विक्रम जायसवाल ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराएं। वहीं प्रदेश संयोजक दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि भाजप...