हाजीपुर, नवम्बर 21 -- महनार,संवाद सूत्र। बिहार सरकार के नए मंत्रिमंडल गठन में भाजपा को प्रमुख मंत्रालय मिलने पर महनार के भाजपा नेताओं में खुशी की लहर है। पार्टी नेताओं ने नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम बिहार को विकास के नए शिखर पर पहुंचाएगी। भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला पार्षद मनीन्द्र नाथ सिंह,प्रभात गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह,भाजपा नेता सेवानिवृत डीएसपी बिके सिंह,मनोज कुमार मेहता,प्रियरंजन दास आदि ने बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बिहार तेजी से विकास की ओर अग्रसर होगा। बताया कि नवगठित मंत्रिमंडल में सम्राट चौधरी को गृह विभाग, विजय कुमार सिन्हा को भूमि एवं राजस्व, रामकृपाल यादव को कृषि,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल...