हाजीपुर, अगस्त 4 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार नगर स्थित संगत महावीर मंदिर परिसर में भारतीय जनता पार्टी की ओर से बूथ सशक्तिकरण एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 साल बेमिसाल कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता बीके सिंह की अगुवाई में किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और महनार से भाजपा को विधानसभा सीट दिए जाने की पुरजोर मांग उठाई। अध्यक्षता प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज मेहता व संचालन वैशाली जिला मंत्री ईश्वर चंद्र सिन्हा ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 11 वर्षों की उपलब्धियों और केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि देश आज विकास, सुरक्षा और सम्मान के नए युग में प्रवेश कर चुका है। इसका श्रेय बूथ स्तर पर समर्पित भाजपा कार्यकर्...