हाजीपुर, सितम्बर 2 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं और योजनाओं की प्रगति पर गंभीर चर्चा हुई। बैठक में बीडीओ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान हमारी पहली प्राथमिकता है। किसी भी योजना में देरी या गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और हर विभाग को जवाबदेही तय करनी होगी। बैठक से अनुपस्थित रहे महनार के एमओ और बीईओ की लापरवाही को गंभीर मानते हुए समिति ने दोनों पर शोकॉज नोटिस जारी करने का निर्णय लिया। सदस्यों ने कहा कि बैठक से गैरहाजिरी और जनसमस्याओं की उपेक्षा अस्वीकार्य है और भविष्य में इस तरह की लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अल्लीपुर हट्टा पंचायत के बाढ़ प्रभावित...