हाजीपुर, जुलाई 21 -- विभाग ने इसी साल 6 करोड़ 50 लाख की लागत से गंगा नदी के किनारे बाढ़ से बचाव के लिए कराया था निर्माण जीईओ बैग डावेल की हुई मरम्मति, पूरी तरह है सुरक्षित, विभागीय अभियंता ने किया स्थल निरीक्षण हाजीपुर। निज संवाददाता वैशाली और समस्तीपुर जिले के बार्डर क्षेत्र महनार प्रखंड हसनपुर तीनमुहानी से हबराहा तक बाढ़ से बचाव के लिए विभाग की ओर से गंगा नदी के तट पर निर्माण कराए गए जीईओ बैग डावेल में गैप आ गई थी। जिसे विभाग ने दुरुस्त करा दिया है। विभाग ने बाढ़ से बचाव के लिए अस्थायी संरचना का निर्माण इसी साल कराया था। पिछले दिनों हुई तेज बारिश ओर गंगा नदी का स्तर बढ़ने के कारण जी.ई.ओ बैग/डावेल द्वारा अस्थायी संरचना की मिट्टी थोड़ी बैठ गई। जिसके कारण डावेल में गैप आ गई। इसके निर्माण पर 06 करोड़ 50 लाख रुपए व्यय हुए हैं। गैप होने की सू...