हाजीपुर, जून 21 -- महनार। संवाद सूत्र बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर महनार प्रखंड कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में महनार प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के मुखिया, जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न अधिकारी शामिल हुए। महनार की सीओ पूजा राय की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बाढ़ पूर्व तैयारी पर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में हसनपुर दक्षिणी पंचायत की मुखिया ने पंचायत में प्रत्येक वर्ष आने वाले बाढ़ को लेकर अपनी बात रखी। कहा कि पंचायत प्रत्येक वर्ष बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है। पूर्व तैयारी से इस बाढ़ के प्रभाव को कम किया जा सकता है। वहीं बैठक में पहाड़पुर विशनपुर, चमरहरा एवं गोरिगामा पंचायत के मुखिया ने पंचायत में जलजमाव की समस्या को लेकर अपनी बात रखी। कहा कि प्रत्येक वर्ष उनके पंचायत के चंवर क्षेत्र में व्यापक जल जमाव होता है। यहां जल नि...