हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- बुधवार की रात से महनार क्षेत्र में ठंड में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की गई। देर रात से चली ठंडी पछुआ हवा और गुरुवार की सुबह छाए घने कोहरे ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया। सड़कों पर दृश्यता कम रहने के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बढ़ती ठंड का असर महनार बाजार में साफ तौर पर देखने को मिला। सुबह से ही दुकानदार,ग्राहक और राहगीर जगह-जगह अलाव तापते नजर आए। ठंड के कारण बाजार में सामान्य दिनों की तुलना में चहल-पहल कम रही। कई लोगों ने बताया कि अलाव की व्यवस्था सीमित स्थानों पर ही है,जिससे ठंड से पूरी राहत नहीं मिल पा रही है। ठंड बढ़ने का सीधा असर लोगों की सेहत पर भी पड़ रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार सहित निजी क्लीनिकों में सर्दी-खांसी,बुखार, सांस लेने में परेशानी और जोड़ों के दर्द से पीड़ित मरीजो...