हाजीपुर, अगस्त 26 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के नगर परिषद वार्ड संख्या 24, इशाकपुर टेक में बंद घर और किराना दुकान को चोरों ने निशाना बनाया। चोरों ने नगदी, आभूषण और अन्य सामान समेत दुकान का भी सामान चुरा लिया। घटना को लेकर ग्रामीणों ने शक के आधार पर एक युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 24 निवासी सुमोध राय अपने घर में किराना दुकान चलाता हैं। उसका एक बेटा दोनों पैर से दिव्यांग है, जिसके इलाज और ऑपरेशन के लिए वे अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दिल्ली गए हुए थे। इस बीच खाली घर और दुकान को देखकर चोरों ने मौका पाकर वारदात को अंजाम दिया। चोर घर से सोने का झुमका, मंगटीका, साड़ी, गैस चूल्हा, सिलेंडर समेत कीमती सामान और दुकान से एक टिन सरसों तेल, गेहूं का बोरा व अन्य सामग्री उठा ले गए। लगभग डेढ़ महीने बाद 23...