हाजीपुर, अगस्त 12 -- महनार, संवाद सूत्र। महनार प्रखंड के हसनपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत बहलोलपुर दियारा के बाढ़ पीड़ित परिवारों के बीच जिला प्रशासन की ओर से सूखा खाद्यान्न पैकेट का वितरण किया गया। यह पहल डीएम के निर्देश पर की गई, जिससे आपदा की मार झेल रहे ग्रामीणों को राहत मिल सके। सुबह से ही प्रखंड कार्यालय परिसर में सीओ पूजा राय खुद मौजूद रहीं और वितरण कार्य की कमान संभाली। उन्होंने राजस्व कर्मचारी प्रशांत कुमार पाठक व अन्य कर्मियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से फूड पैकेट वाहन पर लोड करवाया। इसके बाद टीम हसनपुर पहुंची, जहां से नाव के माध्यम से बहलोलपुर दियारा का रुख किया गया। बाढ़ के पानी से चारों ओर घिरे इस क्षेत्र में पहुंचकर प्रशासनिक टीम ने पैकेट बांटे तो पीड़ितों के चेहरों पर राहत की झलक साफ दिखाई दी। ग्रामीणों ने कहा कि आपद...