हाजीपुर, अगस्त 1 -- महनार, संवाद सूत्र महनार क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आगामी दो दिनों तक बिजली आपूर्ति में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। स्थानीय महनार अंचल विद्युत शक्ति उपकेंद्र में संचालित पांच एमवीए क्षमता के पावर ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए क्षमता का नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित किया जाएगा। यह कार्य 01 अगस्त (शुक्रवार) एवं 02 अगस्त (शनिवार) को सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक किया जाएगा। कार्य के दौरान महनार उपकेंद्र से संचालित चारों फीडरों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। इस दौरान महनार बाजार, महनार अंचल, देशराजपुर, हसनपुर, लावापुर क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विभाग ने बताया है कि आपूर्ति पूरी तरह बंद नहीं रहेगी, बल्कि आवश्यक सेवाओं को ध्यान में रखते हुए एक-एक घंटे के रोटेशन पर फीडरों को चालू-बंद किया जाएगा। इस संबंध में जा...