हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाने की पुलिस ने अवैध देसी शराब के निर्माण और कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को गंगा नदी के किनारे दियारा क्षेत्र में संचालित चार अवैध शराब भट्ठियों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। इस दौरान पुलिस ने करीब 10 हजार लीटर कच्चा महुआ जावा बरामद कर मौके पर ही नष्ट कर दिया। इस अभियान का नेतृत्व महनार थानाध्यक्ष वेदानंद सिंह ने किया। उनके साथ अपर थानाध्यक्ष उदय कुमार,सशस्त्र पुलिस बल एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि महनार बाजार घाट के सामने गंगा नदी के दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध रूप से देसी शराब का निर्माण किया जा रहा है तथा इसे आसपास के इलाकों में खपाया जा रहा है। सूचना की सत्यता की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से छापेमारी की। पुल...