हाजीपुर, अगस्त 17 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक टीओपी क्षेत्र में शनिवार की सुबह बाइक लूट की घटना को अंजाम देने का प्रयास कर रहे पांच युवकों में से दो को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि तीन आरोपी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पुलिस की तत्परता से संभावित बड़ी वारदात टल गई। मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना क्षेत्र के हरलोचनपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र-रामललित सिंह अपनी बहन के यहां छठ्ठी भोज में शामिल होने मक्कनपुर आए थे। वापसी के दौरान रूपसीपुर पंचायत भवन के समीप पांच युवकों ने उन्हें घेरकर बाइक छीनने का प्रयास किया। संयोगवश गश्ती पर निकली डायल 112 की टीम उसी समय घटनास्थल से होकर गुजरी। पुलिस बल को देखते ही तीन युवक मौके से भाग निकले, जबकि दो को दबोच लिया गया। इस संबंध में महनार एसडीप...