हाजीपुर, नवम्बर 18 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के महनार-सलहा रोड स्थित महम्मदपुर योगी बाबा स्थान के पास मंगलवार की शाम एक दंपति को बाइक सवार तीन अपराधियों ने निशाना बनाया। अपराधियों ने पिस्टल दिखाकर दंपति से जेवर, नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए तथा घटना का विरोध करने पर पति के साथ मारपीट भी की। इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार महनार थाना क्षेत्र के चकेशो गांव निवासी नरेश सहनी के पुत्र रत्नेश सहनी मंगलवार की शाम अपनी पत्नी के साथ ससुराल पातेपुर किशुनवाड़ा से बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। जब वे योगी बाबा स्थान के निकट पुल के पास पहुंचे,उसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आई अपाचे बाइक ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। पीड़ित रत्नेश सहनी ने बताया कि अपाचे बाइक पर तीन युवक सवार थे। बाइक रोकते ही ...