हाजीपुर, दिसम्बर 26 -- महनार। संवाद सूत्र महनार थाना क्षेत्र अंतर्गत पहाड़पुर वार्ड संख्या छह में पारिवारिक विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक बुजुर्ग समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना गुरुवार की सुबह की बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। घटना को लेकर घायल बुजुर्ग विश्वनाथ चौधरी ने महनार थाने में लिखित आवेदन देकर अपनी पतोह, बेटी समेत कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आवेदन में उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह वह अपने छोटे पुत्र गौतम कुमार के साथ घर के दरवाजे पर बैठे हुए थे। इसी दौरान पारिवारिक रंजिश को लेकर उनकी पतोह तारा देवी, पोता अंकुश कुमार, बेटी गुंजा देवी एवं पूनम देवी, नाती निखिल कुमार तथा दो अज्ञात लोगों ने एकजुट होकर उन पर हमल...