हाजीपुर, अक्टूबर 11 -- महनार । संवाद सूत्र विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई, लेकिन पहले दिन किसी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जानकारी के अनुसार, महनार एवं राजापाकर (अजा०) विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन पत्र महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में दाखिल किए जा रहे हैं। पहले दिन नामांकन नहीं होने के बीच शुक्रवार को महनार अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ नीरज कुमार और एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने संयुक्त प्रेस वार्ताकर चुनावी तैयारियों और नामांकन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि नामांकन कार्य दिवसों में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि 11 अक्टूबर को सरकारी अवकाश और 12 अक्टूबर को रविवार होने के कारण नामांकन 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक ही स्वीकार किए जाएंगे।...