हाजीपुर, सितम्बर 6 -- महनार । संवाद सूत्र महनार में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला। इस मौके पर अमन-चैन, मुल्क की तरक्की, खुशहाली और आपसी भाईचारे की दुआ की गई। अशाअते दीन हक कमिटी महनार, मदरसा युसुफिया मंसुरूल ऊलूम इसहाकपुर टेक, मदरसा मंसुरिया रज़ा-ए-मुस्तफा खरजम्मा वार्ड दो तथा मदरसा अंसारुल ऊलूम खरजम्मा वार्ड एक की ओर से यह जुलूस निकाला गया। जुलूस महनार बाज़ार से शुरू होकर पटेल चौक, इसहाकपुर, लावापुर चौक, मदन चौक और अम्बेडकर चौक होते हुए थाना मोड़ स्थित खाकी शाह के मज़ार पर पहुंचकर संपन्न हुआ। वहां उलेमा और शायरों ने तकरीर व नात-ए-पाक पेश किया। दो अलग-अलग समूहों ने अलग-अलग समय पर जुलूस निकाला। इस मौके पर एसडीओ नीरज कुमार, एसडीपीओ प्रवीण कुमार भी उपस्थित रहे और दुआ में शामिल हुए। प्रशास...