हाजीपुर, जनवरी 11 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार के फतेहपुर कमाली वार्ड संख्या 20 में नशे में धुत कुछ युवकों ने रविवार को मारपीट और पत्थरबाजी कर हड़कंप मचा दिया। घटना में 46 वर्षीय मो.इस्तेयाक आलम और 12 वर्षीय आफिया नूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मारपीट में शामिल मुख्य आरोपी नन्की राय के पुत्र नितेश कुमार,विवेक कुमार पिता पोषण चौधरी,दीपक कुमार पिता पोषण चौधरी, सूरज कुमार पिता चंदेश्वर चौधरी,राजू कुमार के अलावा लगभग आधा दर्जन अज्ञात लोग भी थे। हमले के दौरान आरोपियों ने पत्थर फेंककर और लाठी-डंडे से हमला किया,जिससे मो. इस्तेयाक आलम के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और आफिया नूर भी बालवस्था में घायल हो गई। घायल दोनों को तुरंत महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया,जहां उनका उपचार चल रहा है। वार्ड में इस घटना के बाद तनाव...