हाजीपुर, दिसम्बर 6 -- महनार। सं.सू. महनार बाजार में अवैध अतिक्रमण और जाम की समस्या को खत्म करने के लिए शुरू किया गया प्रशासनिक अभियान शनिवार को तीसरे दिन भी लगातार जारी रहा। सुबह से ही नगर परिषद कर्मी, पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की टीम थाना मोड़ से आगे बढ़ी और पूरे मार्ग पर फैले अस्थायी कब्ज़ों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। टीम ने रास्ते में मिले बढ़े हुए शेड, टीन-पट्टी, ठेला-खोमचा, दुकानों के आगे रखा अतिरिक्त सामान, बांस-बल्ली, बोर्ड, अवैध पार्किंग और टोटो-ऑटो की अनियंत्रित स्टैंडिंग को मौके पर हटाया। कई जगहों पर बार-बार चेतावनी एवं नोटिस देने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए जाने पर उन्हें तोड़कर साफ कराया गया। सड़क के दोनों ओर फैलाए गए सामान हटने के बाद रास्ता पहले की तुलना में काफी खुला और सुगम दिखाई दिया। अभियान का नेतृत्व कार्यपालक पदाधिका...