हाजीपुर, जुलाई 21 -- महनार। संवाद सूत्र महनार प्रखंड के हसनपुर तीनमुहानी के पास गंगा नदी के किनारे 06 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से निर्मित 700 मीटर लंबा जिओ बैग बांध महज डेढ़ माह में ही दरक गया। बांध में कई जगह दरारें पड़ चुकी हैं और उसका एक हिस्सा नदी की ओर झुक गया है, जिससे क्षेत्र में बाढ़ का खतरा गहराने लगा है। इस स्थिति को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन ने तत्काल जांच का आदेश दिया है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए महनार अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने बांध की स्थिति की जांच के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अनुमंडल आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश कुमार ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जांच में पाया गया कि गंगा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से किनारे की मिट्टी में कटाव हुआ है, जिसके कारण जिओ बैग से बने बांध में दरारें और झुकाव आया है। जांच रिपोर...