हाजीपुर, दिसम्बर 4 -- महनार,संवाद सूत्र। गुरुवार को महनार में टोटो चालकों ने अपने रोजमर्रा के कामकाज में बढ़ती परेशानियों और कथित उत्पीड़न के विरोध में हड़ताल कर दी। चालकों ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने जाम लगा दिया,जिससे कुछ समय के लिए यातायात पूरी तरह ठप हो गया और यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। टोटो चालकों का आरोप था कि नगर परिषद द्वारा अवैध रूप से स्टैंड चार्ज वसूला जा रहा है,जबकि उन्हें पर्याप्त और सुरक्षित स्टैंड की सुविधा नहीं दी जाती। इस कारण वे अक्सर पुलिस की कार्रवाई का सामना करते हैं और कभी-कभी दुकानदारों के विरोध का भी शिकार होते हैं। चालकों ने यह भी कहा कि स्टैंड चार्ज वसूली के दौरान कुछ युवक उनके साथ दुर्व्यवहार करते हैं,जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ जाती हैं। हड़ताल की सूचना मिलते ही महनार एसडीपीओ प्र...