हाजीपुर, अक्टूबर 28 -- महनार । संवाद सूत्र लोक आस्था के महापर्व छठ के दौरान महनार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। सोमवार की शाम पूरब पटेल नगर में पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक छठव्रती महिला की मौत हो गई। इस घटना से पूरे क्षेत्र में मातम छा गया है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान रीना देवी उम्र 43 वर्ष, पति पवन पटेल के रूप में की गई है, जो जदयू नेता शिव शंकर पटेल की भाभी थीं। घटना के संबंध में बताया गया कि रीना देवी छठ व्रत किए हुई थीं और सोमवार की शाम व्रत का फूल-पत्ता जल में अर्पित करने के लिए घर के पास निकली थीं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे पास ही बने एक गहरे पानी भरे गड्ढे में जा गिरीं, जिससे उनकी डूबकर मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, देर रात तक जब वह घर नहीं लौटीं तो परिवार के लोग चिंतित हो उठे और उनकी तलाश शुरू की। मंगलवार क...