हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के अब्दुल्ला चौक टीओपी अंतर्गत करनौति पंचायत में मंगलवार की रात घरेलू विवाद के बाद एक 40 वर्षीय अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक विनोद कुमार करनौति पंचायत के वार्ड संख्या-12 निवासी जगती महतो के पुत्र 40 वर्षीय पुत्र थे। बताया गया कि मंगलवार की रात किसी बात को लेकर विनोद कुमार का पत्नी शांति देवी से विवाद हो गया था। विवाद के बाद वह घर से निकलकर पीछे चला गया और कुछ ही दूरी पर एक पेड़ में गले में रस्सी डालकर फांसी लगा ली। घटनास्थल अब्दुल्ला चौक टीओपी से कुछ ही दूरी पर स्थित बताया गया है। बुधवार की सुबह स्थानीय लोगों ने विनोद का शव पेड़ से लटकता देखा तो सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे और शव को फंदे से उतारकर घर ले आए। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सू...