हाजीपुर, अगस्त 20 -- महनार, संवाद सूत्र। ऐतिहासिक और आस्था से जुड़ा गणिनाथ मेला नजदीक आते ही प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। बुधवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एसडीओ नीरज कुमार की अध्यक्षता में डीसीएलआर मेघा कश्यप, एसडीपीओ प्रवीण कुमार सहित तमाम विभागीय अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में मेले की तैयारियों की समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों के पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि गुरुवार तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएं। बैठक के दौरान एसडीओ नीरज कुमार ने कहा कि गणिनाथ मेला महनार की सांस्कृतिक पहचान है। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को समयबद्ध ढंग से अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने का आदेश दिया। डीसीएलआर ने कोषांगवार जिम्मेदारियों की विस्तृत समीक्षा की और कार्य में सुस्ती ...