हाजीपुर, अगस्त 5 -- महनार । संवाद सूत्र महनार प्रखंड क्षेत्र में गंगा नदी के जलस्तर में भारी वृद्धि हो रही है। जलस्तर में वृद्धि के कारण नगर क्षेत्र के फतेहपुर कमाली, वार्ड 21 अंतर्गत देशराजपुर जंगलिया टोला, गरीबन सिंह गंगा घाट, जनक सिंह गंगा घाट, वार्ड 27 अंतर्गत हरेन्द्र मिश्र के घर के पास बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। अल्लीपुर हट्टा पंचायत के चकेशो घाट पर बांध काटकर जो रास्ता बनाया गया था उस पर बोरा में बालू भरकर लगाया गया है जिस पर दबाव बना हुआ है। सतिहारा मंदिर, हटवा बांध, मजलिसपुर, अल्लीपुर हट्टा उजागर पासवान के घर के पास, ठाकुर विवेक सिंह के घर के सामने दक्षिण, हावड़ा दुर्गामंदिर, शंभूनाथ सिंह के घर के पास से लेकर तीनमुहानी, गणिनाथ घाट, हसनपुर बोर्डर सहनी टोला तक बांध पर दबाव बना हुआ है। जगह-जगह जल संसाधन विभाग द्वारा फल्ड फाइटिंग का ...