हाजीपुर, दिसम्बर 19 -- महनार, संवाद सूत्र। कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण (आत्मा), महनार के अंतर्गत किसान सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन रोड स्थित संगत मंदिर परिसर में आयोजित की गई। अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने की। बैठक में क्षेत्र के किसानों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। विशेष रूप से सरकारी कृषि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन,खाद एवं बीज की समय पर उपलब्धता,सिंचाई व्यवस्था की वर्तमान स्थिति तथा फसल उत्पादन बढ़ाने से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई। समिति के सदस्यों ने इस बात पर जोर दिया कि किसानों को योजनाओं का लाभ समय पर और पारदर्शी ढ़ंग से मिले। खाद-बीज वितरण व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने,किसानों को आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने तथा सिंचाई सुविधाओं को और मजबूत करने पर भी सुझाव दिए गए। आधुनिक ...