हाजीपुर, नवम्बर 10 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत हसनपुर काली मंदिर के निकट निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मृतक प्रमोद राय समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के हेत्तनपुर धमौन गांव निवासी राम इकवाल राय का 40 वर्षीय पुत्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हसनपुर काली मंदिर के समीप एक मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। निर्माण के दौरान पिलर गाड़ने के लिए लगाए जा रहे लोहे के सरिया का ऊपरी हिस्सा अचानक ऊपर से गुजर रहे हाई वोल्टेज बिजली तार से टकरा गया। जैसे ही सरिया तार के संपर्क में आया,प्रमोद राय और उनके साथ काम कर रहे एक अन्य मजदूर को तेज करंट का जोरदार झटका लगा। करंट लगते ही प्रमोद राय मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े। उनके साथ काम कर रह...