हाजीपुर, जुलाई 10 -- महनार, संवाद सूत्र। महनार थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने की दर्दनाक घटनाओं ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। माली टोला और शाहपुर गांव में दो किशोरियां करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गईं। दोनों को तत्काल महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां इलाज के बाद एक की हालत चिंताजनक बताई गई है। नगर परिषद महनार के माली टोला निवासी टुनटुन पासवान की 14 वर्षीय पुत्री सुहानी कुमारी घर के पास खेल रही थी, तभी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से निकले अर्थिंग वायर की चपेट में आ गई। करंट लगते ही वह ज़मीन पर गिर पड़ी। स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर दौड़ लगाई और बमुश्किल उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों के मुताबिक, सुहानी को गहरी अंदरूनी चोटें आई हैं और उसे लगातार चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। परिजनों...