हाजीपुर, अक्टूबर 14 -- महनार । संवाद सूत्र विधानसभा चुनाव के नामांकन कार्य की शुरूआत शुक्रवार से हुई थी, लेकिन पहले दिन कोई भी उम्मीदवार नामांकन नहीं कर सका। 11 अक्टूबर को सरकारी अवकाश और 12 अक्टूबर को रविवार होने से प्रक्रिया दो दिन बाधित रही। सोमवार को महनार विधानसभा क्षेत्र से मिथिलेश कुमार साथी ने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत की। नामांकन के दौरान उनके साथ समर्थकों की बड़ी संख्या मौजूद रही। मिथिलेश कुमार साथी ने दो सेट में अपना नामांकन पत्र जमा किया। एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि महनार विधानसभा क्षेत्र में अब तक कुल 10 नामांकन रसीदें (एनआर) कट चुकी हैं, जबकि राजापाकर (अजा) विधानसभा क्षेत्र से अब तक कोई भी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है, यहां आठ एनआर रसीदें जारी हुई हैं। प्रशासन ने प्रत्याशियों और मतदाताओं की सुविध...