हाजीपुर, अक्टूबर 19 -- महनार । संवाद सूत्र बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच का कार्य शनिवार को महनार एसडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी नीरज कुमार की देखरेख में पूरा कर लिया गया। जांच के दौरान महनार विधानसभा क्षेत्र से एक उम्मीदवार का नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया, जबकि 19 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध घोषित किए गए हैं। वहीं राजापाकर (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र से दाखिल सभी 14 नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। निर्वाचक पदाधिकारी नीरज कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महनार विधानसभा सीट से कुल 20 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। जांच के क्रम में राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी के प्रत्याशी श्याम बाबू सिंह का नामांकन पत्र प्रस्तावक की संख्या अधूरी रहने के कारण रद्द कर दिया गया। उन्होंने बताया कि अब महनार विधानसभा में क...