हाजीपुर, नवम्बर 2 -- महनार । संवाद सूत्र प्रखंड के वासुदेपुर चंदेल स्थित खेल मैदान में रविवार को एनडीए प्रत्याशी उमेश सिंह कुशवाहा के समर्थन में एनडीए की सभा आयोजित की गई। इस सभा में पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी, सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी, रामनाथ ठाकुर, पूर्व सांसद कविता सिंह और अजय सिंह एक साथ मंच पर मौजूद रहे। सभी नेताओं ने संयुक्त रूप से एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में जनता से समर्थन मांगा। पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने संबोधन में कहा कि लालू यादव जेल जा चुके हैं और तेजस्वी यादव जमानत पर हैं, इनकी चोरी करने की आदत नहीं छूटेगी। उन्होंने कहा कि जनता अब ठगी और परिवारवाद की राजनीति से उबर चुकी है। मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सामाजिक न्याय का सच्चा प्रतीक बताते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने एक मुसहर के ...