हाजीपुर, जुलाई 18 -- महनार। संवाद सूत्र महनार अनुमंडल कार्यालय परिसर में अनुमंडल ईवीएम डेमोंसट्रेशन सेंटर (प्रदर्शनी केंद्र) का विधिवत उद्घाटन किया गया। उद्घाटन एसडीओ नीरज कुमार ने किया। यह केंद्र आम नागरिकों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट से जुड़ी प्रक्रियाओं को व्यावहारिक रूप से समझाने के उद्देश्य से खोला गया है। इस अवसर पर एसडीओ ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत यह केंद्र स्थापित किया गया है, जिससे मतदाता ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी सभी भ्रांतियों को दूर कर सकें। उन्होंने कहा कि मतदान को लेकर फैली अफवाहों और आशंकाओं को खत्म करना आवश्यक है, और यह डेमोंसट्रेशन सेंटर उसी दिशा में एक अहम प्रयास है। उन्होंने बताया कि यह केंद्र प्रत्येक कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से शाम 5...