हाजीपुर, दिसम्बर 13 -- सोनपुर गांव निवासी स्व. रामस्वरूप प्रसाद के 55 वर्षीय पुत्र थे हादसे में मृत सुरेश महतो शादी के बाद से ही अपने ससुराल बिदुपुर थाना क्षेत्र के दबौली सहदुल्लापुर में रह रहे थे चेचर घाट पर गुरुवार की दोपहर करीब 12:00 मंजिल माटी में शामिल होने निकले थे हाजीपुर । नगर संवाददाता हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर बिदुपुर थाना क्षेत्र के नवानगर चौक के पास गुरुवार की दोपहर बाद अज्ञात वाहन की ठोकर से एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर में लाया गया। हाजीपुर सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौत की सूचना मिलते ही परिजन भागे-भागे सदर अस्पताल पहुंचे। जहां उनका रो-रोकर हाल बेहाल बना हुआ था। मृत व्यक्ति सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के...