हाजीपुर, नवम्बर 30 -- महनार, संवाद सूत्र प्रखंड संसाधन केंद्र महनार के प्रांगण में शनिवार को प्रखंड स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीईओ अहिल्या कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। उद्घाटन के बाद संबोधित करते हुए बीईओ अहिल्या कुमारी ने कहा कि बौद्धिक बुद्धिमता वर्तमान समय की प्रमुख आवश्यकता है। विज्ञान के प्रयोग से स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और तकनीकी क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे रचनात्मक सोच और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ें। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने आकर्षक विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए, जिन्हें निर्णायक मंडल ने परखा और सराहा। विज्ञान प्रदर्शनी में वर्ग नवम से बारहवीं समूह में शिवानी कुमारी एवं अंकिता कुमारी (एमएचडी नारायणपुर देढ़पुरा) प्रथम स्थ...