हाजीपुर, नवम्बर 20 -- महनार । संवाद सूत्र महनार बाजार के न्यू रोड में बुधवार की रात करीब 10 बजे भीषण अगलगी की घटना में दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। बताया गया कि रात करीब 10 बजे महनार मोहिउद्दीननगर मार्ग स्थित न्यू रोड पर आग लगने से शिवम् रेडीमेड तथा जितेंद्र शर्मा के गिफ्ट कॉर्नर की दुकान में आग लग गई। दोनों दुकानें रामानंद शर्मा के मकान में अवस्थित थी। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और आसपास के दुकानदार मौके पर जुट गए और अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन लपट इतनी तेज थी कि सफलता नहीं मिली बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दमकल की दो गाड़ियों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस अगलगी में लाखों रुपये मूल्य के रेडीमेड कपड़े और गिफ्ट आइटम जलकर खाक हो गए। घटना के समय ज्यादातर दुकानें बंद थी, जिसस...