हाजीपुर, अक्टूबर 12 -- महनार,संवाद सूत्र। महनार बाजार के न्यू रोड में शुक्रवार की देर रात भीषण आग लगने से चार दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं। अचानक उठीं आग की लपटों से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना रात करीब 12 बजे की है। स्थानीय लोगों ने पहले धुआं उठते देखा और जब तक वे मौके पर पहुंचे,आग तेजी से फैल चुकी थी। देखते ही देखते दुकानों में रखा कपड़ा,किराना और इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गया। लोग बाल्टी,पाइप और मोटर पंप से आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन लपटों की तीव्रता के आगे सभी प्रयास नाकाम रहे। सूचना मिलते ही महनार अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,पर छोटा दमकल वाहन होने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बाद में देसरी से बड़ा दमकल वाहन बुलाया गया,तब तक राम विलास पंडित, भरत कुमार,शत्रुघ्न सिंह...