हाजीपुर, सितम्बर 1 -- महनार,संवाद सूत्र। शिक्षा के क्षेत्र में गौरव और आत्म सम्मान की भावना जगाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (एबीआरएसएम) सोमवार को राज्य के 25 हजार से अधिक विद्यालयों में "हमारा विद्यालय-हमारा स्वाभिमान" कार्यक्रम का आयोजन करेगा। महासंघ ने इस ऐतिहासिक पहल को "हमारा विद्यालय-हमारा तीर्थ" की परिकल्पना से जोड़ा है। इस दौरान करोड़ों विद्यार्थी और लाखों शिक्षक सामूहिक रूप से पांच संकल्प लेंगे। विद्यालय पर गर्व करना, समग्र विकास हेतु समर्पण, भारतीय संस्कृति एवं मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता और राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व इनमें प्रमुख होंगे। एबीआरएसएम का कहना है कि यह विश्व का पहला अभियान है,जिसे किसी शिक्षकों के संगठन ने शुरू किया है। किंडरगार्टन से लेकर विश्वविद्यालयों तक सक्रिय यह संगठन इसे अद्वितीय औ...