हाजीपुर, नवम्बर 24 -- महनार । संवाद सूत्र महनार थाना क्षेत्र के नौरंगपुर गांव के 23 वर्षीय युवक ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में अपने किराए के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार की सुबह उसका शव किराए के कमरे में फंदे से लटकता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार और गांव में कोहराम मच गया। शादी की खुशियों के बीच अचानक दुखद घटना से पूरा गांव स्तब्ध है। उसकी रिंग सेरेमनी हो चुकी थी। अगले वर्ष 22 फरवरी को फलदान तथा 24 फरवरी को शादी की तिथि निर्धारित थी। घटना के संबंध में परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार नौरंगपुर निवासी इन्नर राय का 23 वर्षीय पुत्र मंदन कुमार तीन वर्ष से गाजियाबाद स्थित जिंदल पाइप कंपनी में काम कर रहा था। वह वहां अपने दो रूम पार्टनर और कुछ रिश्तेदारों के साथ रहता था। रविवार को मंदन की ड्यूटी दिन में ही थी, जबकि उसक...