हाजीपुर, सितम्बर 27 -- महनार। संवाद सूत्र सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में पदस्थापित चिकित्सक डॉ हर्षवर्धन की पत्नी डॉ तुलिका सिंह ने बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आयोजित विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी (पैथोलॉजी) भर्ती परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। मेरिट सूची में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद डॉ तुलिका सिंह को प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र में नई पहचान मिली है। उनकी इस उपलब्धि से परिवारजनों और महनार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। डॉ सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति डॉ हर्षवर्धन,परिजनों और स्वजनों को दिया है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग की इस परीक्षा के माध्यम से राज्य के विभिन्न सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की जाएगी। इस सफलता की खबर पर क्षेत्र क...