हाजीपुर, मई 20 -- महनार। संवाद सूत्र महनार-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा एवं जन्दाहा-हाजीपुर-पटना सरकारी बस सेवा का शुभारंभ 23 मई को होगा। राज्य कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष एवं जनता दल (यू) के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा एवं बिहार सरकार की परिवहन मंत्री शीला मंडल हरी झंडी दिखाकर इन बस सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए जदयू के प्रदेश सचिव श्याम राय ने बताया कि कार्यक्रम के तहत बसों को पूर्वाह्न 11:30 बजे महनार और दोपहर 12:30 बजे जंदाहा से रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा की पहल पर पथ परिवहन विभाग ने हाजीपुर-पटना मार्ग पर संचालित दो बस सेवाओं का विस्तार अब जिला के महनार एवं जंदाहा प्रखंडों तक कर दिया है। उन्होंने कहा कि 23 मई की तिथि महनार के लोगों के लिए ऐतिहासि...