हाजीपुर, अक्टूबर 1 -- महनार। सं.सू. महनार स्टेशन रोड में पहाड़पुर के पास शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इसमें 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया कि महनार नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 27, देशराजपुर गांव के रहने वाले 25 वर्षीय मुन्ना कुमार राम इस हादसे के शिकार हुए। मुन्ना कुमार महेश्वर राम के पुत्र थे और अपने परिवार में पीछे एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ गए। जानकारी के अनुसार, मुन्ना कुमार कहीं बाहर रहकर काम करते थे और दुर्गापूजा पर घर आए थे। हादसा तब हुआ जब महनार की ओर जा रहे ठेले पर छड़ लदी हुई थी। इसी दौरान मुन्ना कुमार बाइक से चमरहरा की ओर अपने घर लौट रहे थे। पहाड़पुर के पास ठेला और बाइक में टक्कर हो गई। इस टक्कर के दौरान ठेले की छड़ मुन्ना कुमार के गले में घुस गई, जिससे उनकी मौके पर ही म...