बांका, दिसम्बर 21 -- धोरैया (बांका), संवाद सूत्र। धोरैया प्रखंड के चंदाडीह पंचायत अंतर्गत कुसमी गांव से करीब एक सप्ताह पूर्व लापता मजदूर कुसमी गांव निवासी माधो राय (55) का शव शनिवार की सुबह चंदाडीह पंचायत के महदेवा बांध से बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं देखते ही देखते घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों ने माधो राय की हत्या कर शव को छिपाने के उद्देश्य से बांध में फेंक दिए जाने की आशंका जताई है। सूचना मिलते ही धोरैया थानाध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जाता है कि माधो राय कुसमी सौताहा गांव निवासी संतोष सोरेन के घर पिछले करीब दो वर्षों से मजदूरी कर रहे थे। रोज की तरह काम निपटाकर देर रात ...