मोतिहारी, नवम्बर 22 -- रक्सौल। भारत-नेपाल महदेवा बलरामपुर बॉर्डर पीलर 389/9 के पास से एसएसबी 47 वीं बटालियन व नेपाल एपीएफ की संयुक्त टीम ने भारत से नेपाल घुसपैठ करते एक यूएई नागरिक अब्दुल्ला खलफान अलशम्सी (पासपोर्ट नंबर एए 0498168 सहित दो संदिग्धों को गुरुवार शाम गिरफ्तार किया। इसकी पुष्टि एसएसबी 47 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कंपनी कमांडेंट रंजीत मिश्रा ने शनिवार को की। उन्होंने बताया कि यह गिरफ्तारी उस वक्त की गयी जब एसएसबी व नेपाल एपीएफ संयुक्त पेट्रोलिंग कर रही थी। इस दौरान संदिग्ध रूप में दोनों को घुसपैठ का प्रयास करते दबोचा गया। दोनों को स्थानीय थाना को सौंप कर गहन पूछताछ की गयी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार ने बताया कि विदेशी नागरिक के साथ गिरफ्तार एक अन्य अनवर, सीतामढ़ी जिले का रहने वाला है। जिसके पास से भारत व नेपाल दोनों...