महाराजगंज, फरवरी 3 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बसंत पंचमी के अवसर पर पनियरा ब्लाक के ग्राम महदेईया में भगवान श्री हरि विष्णु मन्दिर पर रामचरित मानस पाठ व साधु-संतो द्वारा संर्कीतन की मधुर आवाज के साथ सोमवार से तीन दिवसीय मेले का शुभारम्भ होगा। मेले में लोगों को झूला, चर्खी, सर्कस, श्रृगार की दुकानें, मिठाई की दुकानें सज गई है। मेले को लेकर आस-पास के गांवों में खुशी की लहर है। मन्दिर समिति के अध्यक्ष शरद कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह मेले के हर गतिविधि पर नजर रखें है। जिससे मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। मेले की चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए भिटौली थानाध्यक्ष और पुलिस जवानों का कड़ा पहरा है। मेला समिति के अध्यक्ष ने शनिवार को मेला क्षेत्र व मन्दिर का निरीक्षण कर सिलसिलेवार चर्चा की। उन्होनें कहा कि यह मेला हमारे पुरखों की धरोह...